
लगभग हर वयस्क व्यक्ति अपने जीवन में कभी स्तम्भन की समस्या का सामना कर सकता है | सम्भोग के दौरान स्तम्भन न बनाये रख पाने की विवशता एक पुरुष के जीवन की सबसे निराशाजनक अनुभवों में से एक है | अगर सही उपचार न किया जाये तो यह लम्बे से लम्बे रिश्ते को भी तोड़ सकता है |और तो और ज्यादातर तलाक के मुकदमों में मुख्य कारण इसे ही पाया गया है |
अगर स्तम्भन दोष की समस्या बहुत ज्यादा अंतराल पर होती है तो यह चिंता का विषय नहीं है , क्यूंकि यह अस्थायी है और कम या बिना इलाज के भी ठीक हो सकता है | पर अगर यह कम अंतराल पर होता है(हर ४ बार में १ बार जब भी आप सम्भोग करने की चेष्टा करते हैं ) तो आपको उपचार की सख्त आवश्यकता है |
स्तम्भन दोष के कई कारण हो सकते हैं | शारीरिक , मानसिक या फिर दोनों | यदि आप मधुमेह, उच्च रक्तचाप अथवा किसी अन्य ह्रदय सम्बन्धी बीमारी से ग्रसित हैं तो बहुत संभावना है की स्तम्भन दोष के लिए ये जिम्मेदार हैं | मानसिक दबाव या अवसाद भी स्तम्भन दोष का कारण हो सकते हैं |
शराब और मादक पदार्थों के सेवन करने की जीवन शैली, अस्वास्थ्यकर भोजन की आदतें और व्यायाम की कमी(आप अधिक वजन होने के कारण) भी स्तम्भन दोष की शुरुआत हो सकती है | अवसाद के उपचार में इस्तेमाल आने वाली दावा भी स्तम्भन दोष का कारण बन सकती हैं | ऊसंधी क्षेत्र के चोट और प्रोस्ट्रेट सर्जरी भी नपुंसकता के लिए योगदान कर सकते हैं. |
अपने चिकित्सक से बात करने के लिए शर्मिंदा न हों, वे आपकी गोपनीयता की चिंताओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे और इलाज के प्रभावशाली तरीकों की तरफ मार्गदर्शन करेंगे, ताकि आप और आपकी संगिनी जिस यौन जीवन के योग्य हैं उसके पथ पे अग्रसर रहें |